November में व्यापार घाटा घटकर 24.53 अरब डॉलर
Trade Deficit Narrows to $24.53 Billion in November
दिल्ली/प्रतिनिधि : देश के लिए राहत की खबर है कि इस वर्ष नवंबर महीने में भारत का व्यापार घाटा घटकर 24 अरब 53 करोड़ अमेरिकी डॉलर पर आ गया है। वाणिज्य मंत्रालय द्वारा जारी अस्थायी आंकड़ों के अनुसार, सोना, कच्चा तेल और कोयले के आयात में कमी आने से व्यापार घाटे में उल्लेखनीय सुधार दर्ज किया गया है। आंकड़ों के मुताबिक, नवंबर में वस्तु निर्यात में तेज बढ़ोतरी देखने को मिली है। कुल निर्यात बढ़कर 38 अरब 13 करोड़ डॉलर रहा, जो पिछले वर्ष की समान अवधि की तुलना में 19.4 प्रतिशत अधिक है। यह वृद्धि वैश्विक मांग में सुधार और घरेलू उत्पादन क्षमता के विस्तार को दर्शाती है।
वहीं, माल आयात में मामूली गिरावट दर्ज की गई। आयात 1.9 प्रतिशत की कमी के साथ 62 अरब 66 करोड़ डॉलर पर आ गया। विशेषज्ञों का मानना है कि आयात-निर्यात के इस संतुलन से चालू खाते पर दबाव कम होगा और अर्थव्यवस्था को मजबूती मिलेगी।