Trending

महागठबंधन पर क्या बोले मुख्यमंत्री

What the Chief Minister said about the Grand Alliance

मुंबई/प्रतिनिधी : मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने आगामी लोकल बॉडी चुनावों और राज्य की वर्तमान राजनीतिक स्थिति पर विस्तार से अपनी बात रखी। उन्होंने कहा कि महायुति की स्पष्ट मांग है कि सभी स्थानीय निकाय चुनाव समय पर कराए जाएं। फडणवीस ने भरोसा जताया कि सरकार के विकास कार्यों के चलते जनता एक बार फिर महायुति को मौका देगी। महायुति की चुनावी रणनीति पर चर्चा करते हुए मुख्यमंत्री ने बताया कि अधिकतर स्थानों पर भाजपा और शिवसेना मिलकर चुनाव लड़ेंगी। कुछ निकायों में भाजपा, शिवसेना और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी एक साथ मैदान में उतरेंगी, जबकि कुछ क्षेत्रों में भाजपा और एनसीपी के बीच गठबंधन होगा। उन्होंने स्पष्ट किया कि पुणे और पिंपरी-चिंचवड़ नगर निगम में भाजपा और एनसीपी (अजित पवार गुट) के बीच ‘फ्रेंडली फाइट’ होगी, ताकि किसी तीसरे दल को लाभ न मिले।

आरक्षण के मुद्दे पर फडणवीस ने कहा कि नागपुर और चंद्रपुर नगर निगमों में सुप्रीम कोर्ट के अंतिम फैसले के अनुसार ही आगे की कार्रवाई होगी।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker