Trending

75 साल के भारत-जॉर्डन रिश्तों का जश्न

Celebrating 75 Years of India-Jordan Relations

विशेष/प्रतिनिधि : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जॉर्डन, इथियोपिया और ओमान की तीन देशों की आधिकारिक यात्रा के पहले चरण में जॉर्डन की राजधानी अम्मान पहुंच गए हैं। वे जॉर्डन के किंग अब्दुल्ला द्वितीय बिन अल हुसैन के निमंत्रण पर वहां पहुंचे हैं। रवाना होने से पहले प्रधानमंत्री ने कहा था कि अम्मान में वे किंग अब्दुल्ला और जॉर्डन के प्रधानमंत्री जाफर हसन के साथ द्विपक्षीय संबंधों, क्षेत्रीय मुद्दों और आपसी सहयोग पर विस्तृत चर्चा करेंगे। इसके साथ ही प्रधानमंत्री अम्मान में भारतीय समुदाय के सदस्यों से भी मुलाकात करेंगे। यह दौरा भारत और जॉर्डन के बीच राजनयिक संबंधों की स्थापना की 75वीं वर्षगांठ के अवसर पर हो रहा है।

इसके बाद प्रधानमंत्री मोदी कल इथियोपिया की राजधानी अदीस अबाबा जाएंगे, जहां वे प्रधानमंत्री डॉ. अबी अहमद अली से मुलाकात करेंगे, प्रवासी भारतीयों से संवाद करेंगे और संसद के संयुक्त सत्र को संबोधित करेंगे। अपने दौरे के अंतिम चरण में वे बुधवार को ओमान की राजधानी मस्कत पहुंचेंगे, जहां भारत-ओमान राजनयिक संबंधों के 70 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में सुल्तान से चर्चा और प्रवासी भारतीयों को संबोधन करेंगे।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker