Trending

अमीर-गरीब का फासला घट रहा: पीयूष गोयल

Rich-Poor Gap Narrowing: Piyush Goyal

दिल्ली/प्रतिनिधि : केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने भारत में अमीर और गरीब के बीच घटते आर्थिक अंतर और इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों की बढ़ती खपत पर संतोष व्यक्त किया है। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर साझा किए गए अपने ट्वीट में उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत एक महत्वाकांक्षी और आत्मनिर्भर राष्ट्र के रूप में तेजी से आगे बढ़ रहा है।

पीयूष गोयल ने कहा कि देश में अमीर और गरीब के बीच की खाई लगातार कम हो रही है और ग्रामीण भारत सशक्तिकरण के माध्यम से विकास की नई कहानी लिख रहा है। उन्होंने बताया कि जिन सुविधाओं को कभी शहरी जीवनशैली का प्रतीक माना जाता था—जैसे बाइक, कार, फ्रिज, टीवी और मोबाइल फोन—वे अब ग्रामीण घरों में भी आम होती जा रही हैं। उन्होंने इसे भारत में समृद्धि की “खामोश क्रांति” करार देते हुए कहा कि यह बदलाव नीतिगत सुधारों, आर्थिक स्थिरता और समावेशी विकास का परिणाम है।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker