GOAT मेसी इंडिया टूर पर, मुंबई में ट्रैफिक अलर्ट
GOAT Messi on India Tour, Traffic Alert in Mumbai
मुंबई/प्रतिनिधि : मशहूर फुटबॉलर और अर्जेंटीना को वर्ल्ड कप जिताने वाले कप्तान लियोनेल मेसी आज (14 दिसंबर 2025) अपने GOAT इंडिया टूर के तहत मुंबई पहुंचे हैं। मेसी के मुंबई आगमन को लेकर साउथ मुंबई में भारी भीड़ और ट्रैफिक जाम की आशंका जताई गई है। इसे देखते हुए मुंबई पुलिस ने दोपहर से देर रात तक ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की है। वानखेड़े और ब्रेबोर्न स्टेडियम इलाके में पार्किंग पूरी तरह बंद कर दी गई है, जबकि कई प्रमुख सड़कों पर आंशिक या पूर्ण ट्रैफिक प्रतिबंध लगाए गए हैं। भीड़ नियंत्रण के लिए 1,000 से अधिक पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई है।
शाम करीब 4:30 बजे मेसी क्रिकेट क्लब ऑफ इंडिया में एक कार्यक्रम में शामिल होंगे, जहां उनके साथ सचिन तेंदुलकर मौजूद रहेंगे। इसके बाद वानखेड़े स्टेडियम में बॉलीवुड हस्तियों के साथ कार्यक्रम होगा। मेसी महाराष्ट्र सरकार की GOAT फुटबॉल क्लिनिक पहल के तहत बच्चों को फुटबॉल प्रशिक्षण भी देंगे। पुलिस ने लोगों से पब्लिक ट्रांसपोर्ट के इस्तेमाल की अपील की है।