Electricity बिल राहत योजना से बड़ी राहत
Significant Relief Through Electricity Bill Relief Scheme
विशेष/प्रतिनिधि : प्रदेश सरकार की ‘बिजली बिल राहत योजना’ (वन टाइम सेटलमेंट–OTS) के तहत बिजली उपभोक्ताओं को बड़ी राहत दी जा रही है। इस योजना के अंतर्गत 1 दिसंबर से 31 दिसंबर 2025 तक बकाया बिजली बिल जमा करने पर उपभोक्ताओं को 100 प्रतिशत ब्याज माफी के साथ मूलधन में 25 प्रतिशत की छूट दी जा रही है। अधीक्षण अभियंता अरुण कुमार सिंह ने बताया कि अमेठी जनपद में कुल 3 लाख 50 हजार बिजली कनेक्शन धारक हैं, जिनमें से करीब 90 हजार उपभोक्ता इस योजना के पात्र हैं। योजना का लाभ अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचाने के लिए जिले के विभिन्न स्थानों पर रोजाना कैंप लगाए जा रहे हैं।
अब तक 8,500 उपभोक्ताओं ने योजना के तहत 7.5 करोड़ रुपये जमा किए हैं। अधिकारियों के अनुसार, 31 दिसंबर तक भुगतान करने पर उपभोक्ताओं को पूरी ब्याज माफी और मूलधन में छूट मिलेगी। भारी राहत मिलने से उपभोक्ताओं में योजना को लेकर खासा उत्साह देखा जा रहा है।