Maharashtra बनेगा फूड प्रोसेसिंग हब
Maharashtra to Become a Food Processing Hub
नागपुर/प्रतिनिधि : कॉन्फ़ेडरेशन ऑफ़ इंडियन इंडस्ट्री (CII) वेस्टर्न रीजन का CII फूड प्रोसेसिंग कॉन्क्लेव 2025 नागपुर में सफलतापूर्वक संपन्न हो गया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने खेती को पारंपरिक दृष्टिकोण से आगे बढ़ाकर एक आधुनिक एग्री-बिजनेस में बदलने की आवश्यकता पर जोर दिया। मुख्यमंत्री ने कहा कि वैल्यू-एडेड फूड प्रोसेसिंग के जरिए किसानों की आमदनी बढ़ाई जा सकती है और इससे ग्रामीण तथा सेमी-अर्बन इलाकों में बड़े पैमाने पर रोजगार के अवसर पैदा होंगे। उन्होंने इस लक्ष्य को हासिल करने के लिए इंडस्ट्री, कृषि और इनोवेशन के बीच मजबूत तालमेल को बेहद जरूरी बताया।
देवेंद्र फडणवीस ने उद्योग जगत और निवेशकों से महाराष्ट्र को वर्ल्ड-क्लास फूड प्रोसेसिंग हब बनाने के लिए राज्य सरकार के साथ साझेदारी करने की अपील की। उन्होंने कहा कि सरकार अनुकूल नीतियों, बेहतर बुनियादी ढांचे और निवेशकों को हर संभव सहयोग देने के लिए प्रतिबद्ध है।