IND vs SA: धर्मशाला में होगा निर्णायक मुकाबला
IND vs SA: Decisive Match to be Played in Dharamshala
स्पोर्ट्स/प्रतिनिधि : सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में टीम इंडिया को साउथ अफ्रीका के खिलाफ दूसरे T20 मैच में 51 रन से करारी हार का सामना करना पड़ा। 11 दिसंबर को खेले गए इस मुकाबले में हार के साथ ही साउथ अफ्रीका ने सीरीज 1-1 से बराबर कर ली। यह रन चेज के दौरान टीम इंडिया की सबसे बड़ी हार रही, जिसे कप्तान सूर्यकुमार यादव ने भी शर्मनाक बताया। अब टीम इंडिया की नजरें तीसरे T20 मुकाबले पर टिकी हैं, जहां टीम हार का बदला लेकर सीरीज में बढ़त बनाना चाहेगी। भारत और साउथ अफ्रीका के बीच तीसरा T20 मैच रविवार, 14 दिसंबर को हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम, धर्मशाला में खेला जाएगा। मैच शाम 7 बजे शुरू होगा, जबकि टॉस 6:30 बजे होगा।
मैच का लाइव प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर किया जाएगा, वहीं मोबाइल पर JioHotstar ऐप के जरिए लाइव स्ट्रीमिंग देखी जा सकती है। इस मुकाबले में ओपनर और उपकप्तान शुभमन गिल के प्रदर्शन पर सभी की नजरें होंगी।