Uddhav ठाकरे पर देसाई का हमला
Desai attacks Uddhav Thackeray
विशेष/प्रतिनिधी : राज्य मंत्री शंभूराज देसाई ने उद्धव ठाकरे की कड़ी आलोचना करते हुए उनके बयानों को गैरज़रूरी करार दिया है। उद्धव ठाकरे के आरोपों पर पलटवार करते हुए देसाई ने कहा कि उन्हें किसी को “गुलाम” या “कीड़ा” कहकर अपनी ऊर्जा बर्बाद नहीं करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि शिवसेना बालासाहेब ठाकरे के विचारों पर चलने वाली पार्टी है और इसे शब्दों से नहीं, बल्कि कामों से साबित किया जाता है।
देसाई ने उद्धव ठाकरे की मालिक-सेवक वाली सोच पर सवाल उठाते हुए 2022 और 2024 के चुनावों के बीच की राजनीतिक स्थिति की याद दिलाई। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री जैसे संवैधानिक पद पर रह चुके उद्धव ठाकरे अब डिप्टी चीफ मिनिस्टर जैसे संवैधानिक पद की वैधता पर सवाल क्यों उठा रहे हैं, जबकि अपने कार्यकाल में उन्होंने इस पद को स्वीकार किया था।
राज्य मंत्री ने कहा कि मौजूदा विरोध बच्चों की लड़ाई जैसा है। साथ ही उन्होंने स्पष्ट किया कि महायुति या महा विकास अघाड़ी में नेतृत्व से जुड़े फैसले सामूहिक रूप से लिए जाएंगे।