Mumbai को स्लम-फ्री बनाने की पहल
Initiative to Make Mumbai Slum-Free
नागपूर/तुषार पाटील : DCM एकनाथ शिंदे ने आज लेजिस्लेटिव काउंसिल में मुंबई के स्लम रीडेवलपमेंट को लेकर कई अहम घोषणाएँ कीं। मुंबई को स्लम-फ्री बनाने के उद्देश्य से 17 जगहों पर बड़े SRA ग्रुप रीडेवलपमेंट प्रोजेक्ट्स लागू किए जाएंगे। इसके साथ ही ‘SRA अभय योजना’ को दिसंबर 2026 तक बढ़ाने का ऐलान किया गया है, जिससे हजारों झुग्गी-झोपड़ी में रहने वालों को राहत मिलेगी।
DCM एकनाथ शिंदे ने बताया कि अब 50 एकड़ या उससे ज्यादा की प्राइवेट, सरकारी और सेमी-गवर्नमेंट जमीनों को एक साथ क्लस्टर के रूप में रीडेवलप किया जाएगा। इस योजना के पहले चरण में एंटॉप हिल, गोवंडी, ओशिवारा, चेंबूर, विक्रोली, भांडुप और बोरीवली सहित 17 इलाकों को शामिल किया गया है।
इसके अलावा, स्लम रीडेवलपमेंट से जुड़ी शिकायतों के तेज़ निपटारे के लिए ‘एपेक्स ग्रीवेंस रिड्रेसल कमेटी’ की संख्या बढ़ाई जाएगी। MHADA की अभय योजना को भी OCs के लिए एक साल का एक्सटेंशन दिया गया है। सरकार ने इन प्रोजेक्ट्स को समय पर पूरा करने का भरोसा दिलाया है।