Trending

Maharashtra: नक्सलवाद पर निर्णायक प्रहार की तैयारी

Maharashtra: Preparing for a Decisive Blow Against Naxalism

मुंबई/प्रतिनिधि : मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा है कि महाराष्ट्र 2026 तक देश से नक्सलवाद खत्म करने के केंद्र सरकार के लक्ष्य की दिशा में तेज़ी से आगे बढ़ रहा है और राज्य अब नक्सलवाद-मुक्त होने की कगार पर है। वे विधान भवन में आयोजित नेशनल प्लान और एक्शन प्लान पर राज्य-स्तरीय समिति की समीक्षा बैठक में बोल रहे थे। मुख्यमंत्री ने निर्देश दिया कि दूर-दराज और संवेदनशील इलाकों में नई पुलिस चौकियां स्थापित की जाएं और वहां सुरक्षा के साथ-साथ कल्याणकारी योजनाओं का प्रभावी क्रियान्वयन किया जाए।

उन्होंने कहा कि नक्सलियों के आत्मसमर्पण के पीछे पुलिस की रणनीतिक कार्रवाई और निरंतर प्रयास अहम भूमिका निभा रहे हैं। मुख्यमंत्री ने गढ़चिरौली पुलिस को नक्सलवाद के खिलाफ उत्कृष्ट कार्य के लिए घोषित एक करोड़ रुपये के इनाम की प्रक्रिया शीघ्र पूरी करने के निर्देश दिए। साथ ही, बेहतर प्रदर्शन करने वाले अधिकारियों को पदोन्नति देने पर भी जोर दिया। उन्होंने गढ़चिरौली में नए पुलिस अधीक्षक कार्यालय का निर्माण तत्काल शुरू करने और पुलिस बल के लिए 33 नई गाड़ियों की खरीद प्रक्रिया जल्द पूरी करने के आदेश दिए।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker