Trending

कुपोषण से एक भी मौत नहीं होने देंगे: अदिति तटकरे

No Deaths Due to Malnutrition Will be Allowed: Aditi Tatkare

नागपूर/प्रतिनिधी : विधान परिषद में हुई चर्चा के जवाब में बाल विकास मंत्री अदिति तटकरे ने कहा कि राज्य सरकार कुपोषण के खिलाफ सख्त और समन्वित कदम उठा रही है और यह सुनिश्चित करने का प्रयास है कि कुपोषण से एक भी बच्चे की मृत्यु न हो। उन्होंने बताया कि इसके लिए महिला एवं बाल विकास, स्वास्थ्य और आदिवासी विकास विभागों का एक संयुक्त समूह गठित किया जाएगा, जो निगरानी और त्वरित कार्रवाई करेगा। यह मुद्दा सदस्य उमा खापरे ने उठाया था, जिस पर संजय खोपड़े, प्रवीण दारकेकर और चित्रा वाघ ने भी चर्चा में भाग लिया।

इसी सत्र में राज्य मंत्री पंकज भोयर ने कहा कि सरकार छत्रपति शिवाजी महाराज का इतिहास पूरे देश के विद्यार्थियों तक सही गौरव के साथ पहुंचाने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने बताया कि इस दिशा में फॉलो-अप तेज किया जाएगा। यह चर्चा सत्यजीत तांबे ने सीबीएसई पाठ्यक्रम में शिवाजी महाराज के इतिहास को अपर्याप्त रूप से शामिल किए जाने को लेकर उठाई थी।

इस बीच, कैबिनेट ने ‘मातोश्री एम्प्लॉयमेंट गारंटी पंडन रोड स्कीम’ के साथ नई ‘मुख्यमंत्री बलिराज पंडन रोड स्कीम’ को मंजूरी दे दी है।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker