Assembly कार्यवाही का संक्षिप्त वृत्तांत
Summary of Assembly Proceedings
नागपुर/तुषार पाटील : महाराष्ट्र शीतकालीन अधिवेशन मैं कल कई महत्वपूर्ण समस्यां पर चर्चा हुई. राज्य में जिला परिषद स्कूलों में शिक्षकों के 15,158 रिक्त पदों पर जल्द भर्ती प्रक्रिया शुरू की जाएगी। ग्रामीण विकास मंत्री जयकुमार गोर ने विधानसभा में बताया कि अब तक 66 हजार शिक्षकों के तबादले पूरे हो चुके हैं और नई ट्रांसफर पॉलिसी पर विचार किया जा रहा है। उन्होंने भरोसा दिलाया कि मई तक तबादला प्रक्रिया पूरी करने की कोशिश होगी। इस बीच, मंत्री उदय सामंत ने बताया कि सरकार ने बृहन्मुंबई मेट्रोपॉलिटन एरिया में 20 हजार इमारतों को अलॉट कर राहत देने का फैसला किया है, जिससे 4 से 5 लाख फ्लैटों को सीधा फायदा होगा।
उम्मीद अभियान को लेकर गोर ने कहा कि अफवाहों की जांच की जाएगी। इस अभियान के तहत 6.53 लाख स्वयं सहायता समूह बने हैं और 5.35 लाख को फंड मिला है। महिलाओं को बाज़ार उपलब्ध कराने के लिए 200 करोड़ रुपये से ‘उम्मीद मॉल’ बनाए जाएंगे। वहीं, सार्वजनिक स्वास्थ्य मंत्री प्रकाश आबितकर ने कहा कि नेशनल हेल्थ मिशन के तहत 10 साल की सेवा पूरी कर चुके संविदा कर्मचारियों को स्थायी करने पर मार्च तक सकारात्मक निर्णय की उम्मीद है।