Trending

“Madatmash” जमीन बिल बिना विरोध पास

"Madatmash" Land Bill Passed Without Opposition

नागपुर/प्रतिनिधि : राज्य विधानसभा में आज “मदतमश” जमीन से संबंधित महत्वपूर्ण संशोधन बिल बिना किसी विरोध के पास हो गया। इस बिल से मराठवाड़ा और चंद्रपुर के राजुरा क्षेत्र के लगभग 70 हजार परिवारों को बड़ी राहत मिलेगी। रेवेन्यू मंत्री चंद्रशेखर बावनकुले ने बताया कि निज़ाम शासनकाल में तोहफे में दी गई इन जमीनों पर बसे परिवारों के पास अब तक मालिकाना हक नहीं था। नतीजतन, वे न तो इन जमीनों का ट्रांसफर कर सकते थे और न ही इनके आधार पर बैंक लोन प्राप्त कर सकते थे। नए सुधार के बाद इन परिवारों को जमीन के पूर्ण अधिकार मिल सकेंगे।

चर्चा के दौरान कांग्रेस विधायक विजय वडेट्टीवार ने राज्यभर में मंदिरों की जमीनों पर व्हाइट पेपर जारी करने की मांग उठाई। उन्होंने आरोप लगाया कि मुंधवा जमीन प्रकरण में महार वाटनी की जमीन के साथ छेड़छाड़ हुई, लेकिन कार्रवाई नहीं हुई। वडेट्टीवार ने यह भी दावा किया कि राज्य में लगभग 50 प्रतिशत मंदिरों की जमीनों में अनियमितताएं हुई हैं।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker