Railway उपकरण चोरी का रैकेट ध्वस्त
Railway Equipment Theft Racket Busted
औरंगाबाद/प्रतिनिधि : औरंगाबाद पुलिस ने रेलवे की करोड़ों रुपये मूल्य की संपत्ति चोरी करने वाले एक बड़े अंतर-प्रांतीय गिरोह का भंडाफोड़ किया है। अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी संजय कुमार पांडेय ने प्रेस वार्ता में बताया कि रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) और बारून पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में गिरोह के 15 सदस्यों को गिरफ्तार किया गया है। इनके पास से रेलवे के ट्रांसफार्मर सहित अन्य उपकरण बरामद किए गए हैं, जिनकी कुल कीमत साढ़े तीन करोड़ रुपये से अधिक आंकी गई है।
गिरफ्तार सभी आरोपी पश्चिम बंगाल के निवासी हैं। पुलिस के अनुसार यह गिरोह लंबे समय से विभिन्न रेलवे स्टेशनों पर ट्रांसफार्मर और महंगे उपकरणों की चोरी कर उन्हें अवैध रूप से बेचता था। गिरोह की निशानदेही पर पश्चिम बंगाल के वर्धमान जिले के ज्योति नगर क्षेत्र से भी बड़ी मात्रा में चोरी का रेलवे सामान बरामद किया गया है। पुलिस पूरे नेटवर्क की जांच कर रही है और अन्य आरोपियों की तलाश जारी है।