Dharamshalaटी-20 का रोमांच, टिकट बिक्री तेज
Dharamshala T20 Excitement Builds, Ticket Sales Brisk
धर्मशाला/प्रतिनिधि : धर्मशाला स्थित अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में 14 दिसंबर को भारत और साउथ अफ्रीका के बीच रोमांचक टी-20 मुकाबला खेला जाएगा। मैच के लिए ऑनलाइन टिकट 1750 रुपये में उपलब्ध हैं, जबकि ऑफलाइन टिकट 1500 रुपये की दर से स्टेडियम परिसर के बाहर 11 दिसंबर से बेचे जाएंगे। प्रत्येक व्यक्ति को एक पहचान पत्र पर अधिकतम दो टिकट ही मिल सकेंगे।
दोनों टीमें 12 दिसंबर को धर्मशाला पहुंचेंगी। 13 दिसंबर को साउथ अफ्रीका टीम शाम 4:30 से 7:30 बजे तक अभ्यास करेगी, जबकि टीम इंडिया रात 7:30 से 10 बजे तक नेट सेशन में उतरेगी। सुरक्षा और प्रबंधन को ध्यान में रखते हुए एचपीसीए ने 11 से 17 दिसंबर तक स्टेडियम को पर्यटकों के लिए बंद रखने का निर्णय लिया है।एचपीसीए ने तिब्बती धर्मगुरु दलाईलामा, मुख्यमंत्री, राज्यपाल और चीफ जस्टिस को आमंत्रण भेजा है। स्थानीय युवाओं और क्रिकेट प्रेमियों में मैच को लेकर खासा उत्साह देखने को मिल रहा है।