High-Tension लाइन टूटने से लगी आग, मचा हड़कंप
High-Tension Line Breaks, Causing Fire and Panic
पनवेल/प्रतिनिधि : न्यू पनवेल रेल स्टेशन के पास सोमवार को बड़ा हादसा होते-होते टल गया, जब अचानक एक हाई-टेंशन तार टूटकर झोपड़ियों पर गिर गया। तार गिरते ही उठी चिंगारियों ने झोपड़ियों और पास खड़ी दोपहिया गाड़ियों को आग की चपेट में ले लिया। इस दौरान एक झोपड़ी के भीतर रखा गैस सिलेंडर भी फट गया, जिससे आग और भड़क उठी तथा इलाके में अफरा-तफरी मच गई। सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड, स्थानीय पुलिस और नगर निगम की टीमें मौके पर पहुंचीं और तेज़ी से कार्रवाई करते हुए आग पर काबू पा लिया। राहत की बात यह रही कि इस घटना में कोई जनहानि नहीं हुई, हालांकि झोपड़ियों और कई वाहनों को भारी नुकसान पहुंचा है।
प्रारंभिक जांच में आग का कारण हाई-टेंशन तार का टूटना पाया गया है। पनवेल नगर निगम ने जांच शुरू कर दी है, जबकि स्थानीय निवासियों ने बिजली विभाग से तत्काल वायरिंग जांच और सुरक्षा उपाय बढ़ाने की मांग की है।