मुंबई-नाशिक लोकल के लिए रेलवे बोर्ड ने दी मंजूरी
Mumbai-Nashik Local Train Service Gets Railway Board Approval
मुंबई/प्रतिनिधि : मुंबई से नासिक तक लोकल ट्रेन सेवा शुरू करने का रास्ता आखिरकार साफ हो गया है। लंबे समय से अटकी तकनीकी रुकावटें दूर करते हुए रेलवे बोर्ड ने मनमाड–कसारा के बीच 131 किलोमीटर की दो नई रेलवे लाइनों को मंज़ूरी दे दी है। सह्याद्री पर्वत श्रृंखला से गुजरने वाले इस कठिन रूट पर लगभग 18 टनल बनाई जाएँगी, जिससे रेल ट्रैफिक तेज़ और सुगम हो सकेगा।
नई लाइन के लिए भूमि अधिग्रहण का नोटिफिकेशन जारी कर अधिकारियों की नियुक्ति भी कर दी गई है। सेंट्रल रेलवे ने इस प्रोजेक्ट पर मिशन मोड में काम शुरू कर दिया है। मालगाड़ियों के लिए अलग ट्रैक बनने से मौजूदा लाइन पर दबाव कम होगा और सबअर्बन लोकल को कसारा से आगे नासिक तक विस्तार मिल सकेगा।
कई सालों से लंबित यात्रियों की मांग पूरी होने की उम्मीद है। प्रोजेक्ट पूरा होने के बाद मुंबई–नासिक–मनमाड कॉरिडोर पर लोकल सर्विस नियमित रूप से चलेगी, जिससे यात्रा समय, ईंधन और भीड़—तीनों में बड़ी राहत मिलेगी।