Alibaug में जोश के साथ मनाया गया ह्यूमन राइट्स डे
Human Rights Day Celebrated with Enthusiasm in Alibaug
रायगड/प्रतिनिधी : रायगढ़ ज़िले के अलीबाग जिला जेल में इंटरनेशनल ह्यूमन राइट्स डे उत्साह के साथ मनाया गया, जिसमें 173 महिला और पुरुष कैदियों ने स्वेच्छा से भाग लिया। यह कार्यक्रम बॉम्बे हाई कोर्ट के माननीय चीफ जस्टिस की मंज़ूरी तथा महाराष्ट्र स्टेट ह्यूमन राइट्स कमीशन, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण और जेल प्रशासन के संयुक्त प्रयास से आयोजित किया गया।
कार्यक्रम की शुरुआत वरिष्ठ वकील मानसी म्हात्रे के संबोधन से हुई, जिन्होंने कैदियों को मानवाधिकार, उनके संरक्षण और शिकायत की प्रक्रियाओं के बारे में मार्गदर्शन दिया। वरिष्ठ सिविल न्यायाधीश तथा जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव तेजस्विनी निराले ने कैदियों की समस्याओं, उनके अधिकारों और समान व्यवहार पर विस्तृत जानकारी दी।
कार्यक्रम को अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (जेल) बी.पी.एस. वारके और विशेष पुलिस महानिरीक्षक योगेश देसाई के मार्गदर्शन में आयोजित किया गया। कई वरिष्ठ अधिवक्ताओं और विधिक सेवा सदस्यों की उपस्थिति से कार्यक्रम सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।