Trending

विधानसभा के कामकाज पर नाना पटोले ने उठाये सवाल

Nana Patole Raised Questions on the Working of the Vidhan Sabha

नागपूर/तुषार पाटील : महाराष्ट्र कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष नाना पटोले ने मौजूदा राज्य सरकार पर विधानसभा के कामकाज की गंभीरता कम होने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि सरकार के नेता अपनी–अपनी “सेटिंग” में व्यस्त हैं, जिसके चलते विधानसभा की अहमियत और मर्यादा प्रभावित हुई है। पटोले ने मीडिया से बातचीत में एक घटना का ज़िक्र करते हुए आरोप लगाया कि एक मीडिया कंपनी के प्रमुख को बाहर करने का उद्देश्य सरकार से जुड़े लोगों को स्कैम से बचाना है। उनके इस बयान ने राजनीतिक हलकों में नई चर्चा शुरू कर दी है।

कांग्रेस नेता ने राज्य सरकार को “किसान विरोधी” बताते हुए कहा कि महाराष्ट्र के किसानों के हितों की लगातार अनदेखी की जा रही है। उनका कहना है कि विपक्ष द्वारा उठाए गए गंभीर मुद्दों पर सरकार ध्यान नहीं दे रही और विधानसभा की कार्यवाही को ठीक से मैनेज करने में भी नाकाम साबित हो रही है।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker