Rajya Sabha में चुनाव सुधारों पर अहम बहस
Key Debate on Electoral Reforms in Rajya Sabha
दिल्ली/प्रतिनिधी : संसद के शीतकालीन सत्र का आज नौवां दिन है और उच्च सदन में कई महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा होने वाली है। राज्यसभा में आज चुनाव सुधारों पर विस्तृत बहस होगी। इससे पहले लोकसभा इस मुद्दे पर चर्चा कर चुकी है। वहीं राष्ट्रीय गीत वंदे मातरम् की 150वीं वर्षगांठ के अवसर पर प्रारंभ हुई चर्चा को आज आगे बढ़ाया जाएगा। इस विषय पर 9 दिसंबर को राज्यसभा में बहस की शुरुआत हुई थी। इसके साथ ही केंद्रीय मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह अंतरिक्ष विभागों की अनुदान मांगों पर संसदीय स्थायी समिति द्वारा प्रस्तुत रिपोर्ट के बाद उठाए गए कदमों पर वक्तव्य देंगे। केंद्रीय संचार एवं ग्रामीण विकास राज्य मंत्री डॉ. चंद्रशेखर पेम्मासानी का वक्तव्य भी कार्यसूची में शामिल है।
इसके अलावा स्वास्थ्य और परिवार कल्याण तथा सरकारी उपक्रमों से संबंधित संसदीय समितियों की रिपोर्टें सदन में पेश की जाएंगी। प्रश्नकाल के दौरान विभिन्न मंत्रालयों से जुड़े सवालों के जवाब संबंधित मंत्री देंगे।