Trending

CIDCO को घरों की कीमते घटाने का निर्देश

CIDCO Instructed to Reduce House Prices

नागपुर/तुषार पाटील : सिडको के घरों की बढ़ी हुई और बेवजह महंगी कीमतों के खिलाफ MLA विक्रांत पाटील के आक्रामक रुख का असर आखिरकार दिखाई देने लगा है। MLA विक्रांत पाटील की मौजूदगी में हुई एक महत्वपूर्ण बैठक में डिप्टी चीफ मिनिस्टर एकनाथ शिंदे ने सिडको प्रशासन को घरों की कीमतों पर तुरंत पुनर्विचार करने का आदेश दिया। मीटिंग में MLA पाटिल ने स्पष्ट कहा कि सिडको द्वारा घोषित कीमतें आम मध्यमवर्ग और ज़रूरतमंद परिवारों की पहुंच से बाहर हैं। उन्होंने अधिकारियों से कड़े शब्दों में पूछा कि जब सस्ते घरों की योजना ही महंगी हो जाए, तो उसका फायदा किसे मिलेगा।

जब सिडको अधिकारियों ने ऊंची कीमतों को उचित ठहराने की कोशिश की, तो पाटिल ने तीखी नाराज़गी जाहिर की और कहा कि लोगों की भावनाओं से खिलवाड़ न किया जाए। DCM शिंदे ने भी सख्त निर्देश देते हुए कीमतों में बदलाव का आदेश दिया और जल्द ही नया प्रस्ताव पेश करने को कहा। MLA पाटिल ने आश्वासन दिया कि वे इस मुद्दे पर लगातार फॉलोअप करते रहेंगे।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker