क्रिसमस पर यात्रियों को सौगात: अतिरिक्त ट्रेनें
A Christmas Gift for Passengers: Additional Trains
मुंबई/प्रतिनिधी : क्रिसमस और सर्दियों की छुट्टियों के दौरान यात्रियों की बढ़ती भीड़ को ध्यान में रखते हुए सेंट्रल रेलवे ने एक बड़ा निर्णय लिया है। रेलवे ने मुंबई-नागपुर, पुणे-नागपुर और पुणे-अमरावती रूट पर अतिरिक्त स्पेशल ट्रेनें चलाने की घोषणा की है, जिससे त्योहारों के मौसम में यात्रियों को बड़ी राहत मिलने की उम्मीद है।
निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार, मुंबई-नागपुर वीकली स्पेशल ट्रेनें 20 दिसंबर से 3 जनवरी तक हर शनिवार को संचालित होंगी। इसके अलावा, पुणे-नागपुर-पुणे वीकली स्पेशल ट्रेनें 19 दिसंबर से 2 जनवरी तक हर शुक्रवार और शनिवार को चलेंगी। वहीं, पुणे-अमरावती-पुणे वीकली स्पेशल ट्रेनें 20 दिसंबर से 3 जनवरी तक प्रत्येक शनिवार और रविवार को संचालित की जाएंगी।
यात्रियों की सुविधा के लिए इन सभी ट्रेनों को शेगांव, अकोला, मुर्तिजापुर, बडनेरा और धामनगांव स्टेशनों पर भी हॉल्ट दिया गया है। त्योहारों के दौरान इन मार्गों पर हमेशा भारी भीड़ रहती है, ऐसे में ये अतिरिक्त ट्रेनें भीड़ को काफी हद तक कम करेंगी।
इन ट्रेनों के लिए टिकट बुकिंग सभी कंप्यूटरीकृत रिज़र्वेशन केंद्रों और IRCTC की वेबसाइट पर उपलब्ध है, जिससे यात्रियों को बुकिंग में आसानी होगी। रेलवे ने यात्रियों से समय पर बुकिंग करने की अपील की है।