Trending

Rajini 2.0: दूरदर्शन पर धमाकेदार वापसी

Rajini 2.0: A grand comeback on Doordarshan

मुंबई/प्रतिनिधी : दूरदर्शन का पॉपुलर सीरियल रजनी, जो कभी आम आदमी की आवाज़ बन गया था, अब “रजनी 2.0” के रूप में DD National पर वापसी कर रहा है। इस सीरियल की रीलॉन्चिंग का जश्न मुंबई में आयोजित एक विशेष इवेंट में मनाया गया, जिसमें मेकर्स और कास्ट एक साथ स्टेज पर आए। इस मौके पर प्रसार भारती के CEO गौरव द्विवेदी, अभिनेता और फिल्ममेकर अनुपम खेर, राइटर करण राजदान, एक्ट्रेस आराधना शर्मा, डेलनाज़ ईरानी और प्रोड्यूसर हरमन बावेजा समेत कई जाने-माने लोग मौजूद थे।

इवेंट में बातचीत करते हुए CEO गौरव द्विवेदी ने बताया कि लगभग 40 साल के गैप के बाद रजनी को वापस लाने का उद्देश्य समाज में जागरूकता और चेतना फैलाना है। उन्होंने कहा कि यह सीरियल अब भी सामाजिक मुद्दों और जिम्मेदारी की समझ को बढ़ाने में मदद कर सकता है। गौरव द्विवेदी ने जोर देकर कहा कि भारत के 2047 तक विकसित देश बनने के सपने को पूरा करने के लिए हर व्यक्ति को अपनी जिम्मेदारी गंभीरता से निभानी होगी और किसी भी कमी या गलती को सुधारने के लिए मिलकर काम करना होगा।

रजनी 2.0 का मकसद मनोरंजन के साथ-साथ सोशली अवेयर कंटेंट पेश करना है, जिससे दर्शक न केवल जुड़ेंगे बल्कि समाज के प्रति संवेदनशील भी बनेंगे।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker