Trending

Ladki बहन योजना पर CM फडणवीस का बड़ा बयान

Fadnavis's Major Statement On The Ladki Behen Yojana

नागपुर/तुषार पाटिल : नागपुर में जारी शीतकालीन अधिवेशन के दौरान महाराष्ट्र की राजनीति कई महत्वपूर्ण मुद्दों से गरमाई रही। मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने सदन में राज्य की बहुचर्चित लाडकी बहन योजना पर विस्तृत स्पष्टीकरण दिया। उन्होंने कहा कि यह योजना बंद नहीं होगी और लाभार्थियों को पैसे नियमित रूप से मिलते रहेंगे। फडणवीस ने यह भी स्पष्ट कहा कि इस योजना की तुलना किसी अन्य योजना से नहीं की जा सकती।

अवैध शराब पर रोक लगाने के मुद्दे पर भी सदन में तीखी बहस हुई। विधायक अभिमन्यू पवार ने कहा कि लाडकी बहनों ने अवैध दारू बिक्री के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है, लेकिन अध्यक्षों के निर्देशों के बावजूद कार्रवाई न होना चिंता का विषय है। इस पर प्रतिक्रिया देते हुए फडणवीस ने चेतावनी भरे लहजे में कहा कि “लाडकी बहनों के विरोध में मत जाइए, नहीं तो घर बैठना पड़ सकता है।”

सदन में राष्ट्रवादी कांग्रेस के नेता सुनील तटकरे पर लगे आरोपों की भी गूंज सुनाई दी। यह सवाल उठाया गया कि इन आरोपों के पीछे किसके आर्थिक हित जुड़े हैं। वहीं, कांग्रेस नेता नाना पटोले ने स्थानीय स्वराज्य संस्थाओं के चुनाव बैलेट पेपर से कराने की मांग उठाकर सत्तापक्ष के आत्मविश्वास पर सवाल खड़े कर दिए। अधिवेशन के आगे के सत्र और भी गर्म रहने की उम्मीद है।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker