दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ विराट कोहली लगातार दूसरा धमाका
Virat Kohli's second consecutive explosive innings against South Africa
रायपुर/प्रतिनिधि : टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज़ विराट कोहली ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ जारी वनडे श्रृंखला के दूसरे मुकाबले में शानदार शतक जड़कर एक बार फिर साबित कर दिया है कि उन्हें “किंग” यूँ ही नहीं कहा जाता। कोहली ने बेहतरीन लय में बल्लेबाज़ी करते हुए अपना लगातार दूसरा ODI शतक लगाया और भारतीय पारी को मजबूत आधार दिया।
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करते हुए भारत की शुरुआत मामूली रही, लेकिन कोहली ने क्रीज़ पर आते ही अपनी क्लास और अनुभव का शानदार प्रदर्शन किया। उन्होंने शुरुआत में संयमित रहते हुए स्ट्राइक रोटेट की और जैसे-जैसे पारी आगे बढ़ी, अपने पसंदीदा कवर ड्राइव और स्ट्रेट ड्राइव से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।
कोहली का यह शतक ऐसे समय आया जब टीम को एक बड़े स्कोर की जरूरत थी। उनकी पारी ने न सिर्फ रनगति बढ़ाई, बल्कि दूसरे छोर पर बल्लेबाज़ों को भी खुलकर खेलने का आत्मविश्वास दिया। उनकी इस शानदार बल्लेबाज़ी के दम पर भारत ने निर्धारित ओवरों में प्रतिस्पर्धी स्कोर खड़ा किया। इस सेंचुरी के साथ कोहली ने एक बार फिर साबित किया कि उम्र सिर्फ एक आंकड़ा है और उनका फॉर्म अभी भी चरम पर है। क्रिकेट जगत में उनकी पारी की जमकर तारीफ हो रही है, और विशेषज्ञों का मानना है कि आने वाली श्रृंखलाओं में भी कोहली भारतीय टीम के लिए मैच विनर बने रहेंगे।



