962 अग्निवीरों ने ली देश सेवा की शपथ
962 AgniVeer Took Oath to Serve the Country
विशेष/ प्रतिनिधी : पंजाब रेजिमेंटल सेंटर, रामगढ़ छावनी में आज आयोजित भव्य पासिंग आउट परेड में 962 अग्निवीरों ने देश सेवा की शपथ ली। 31 सप्ताह के कठिन शारीरिक, मानसिक और सामरिक प्रशिक्षण को पूरा करने के बाद ये युवा अब राष्ट्र की सुरक्षा के लिए पूर्ण रूप से तैयार हैं। समारोह की समीक्षा कार्यवाहक कमांडेंट कर्नल मानवेन्द्र सिवाच, विशिष्ट सेवा मेडल द्वारा की गई। उन्होंने अभ्यर्थियों और उनके अभिभावकों को बधाई दी तथा प्रशिक्षण स्टाफ के उत्कृष्ट प्रयासों की सराहना की।
पत्रकारों से बातचीत में कर्नल सिवाच ने बताया कि अग्निवीरों को 31 हफ्तों तक हथियारों के इस्तेमाल, युद्ध कौशल, युद्ध नीति, आधुनिक तकनीक और फौज से जुड़ी विभिन्न रणनीतियों का कठोर प्रशिक्षण दिया गया है। यह प्रशिक्षण उन्हें हर परिस्थिति में देश की रक्षा के लिए तैयार करता है।
समारोह के दौरान अभ्यर्थियों ने संविधान के प्रति निष्ठा, राष्ट्रीय सुरक्षा, वर्दी के सम्मान और सेना की गौरवशाली परंपराओं को बनाए रखने की शपथ ली। इस विशेष अवसर पर सभी माता-पिता को गर्व के प्रतीक के रूप में ‘गौरव पदक’ प्रदान किए गए। हरियाणा की सुखपाल कौर और हिमाचल प्रदेश की कृष्का शर्मा ने अपने परिजनों के अग्निवीर बनने पर गर्व व्यक्त किया।अंत में यह भावपूर्ण परेड देशभक्ति और गौरव की भावना से सराबोर रही। ये 962 अग्निवीर जल्द ही अपनी-अपनी यूनिट में राष्ट्र रक्षा का दायित्व संभालेंगे।



