Trending

Prayagraj में माघ मेला 2026 की भव्य शुरुआत

Grand opening of Magh Mela 2026 in Prayagraj

प्रयागराज/प्रतिनिधी :  प्रयागराज के संगम तट पर जनवरी 2026 में आयोजित होने वाले माघ मेले की तैयारियां सोमवार को गंगा पूजन के साथ विधिवत रूप से शुरू हो गईं। तीर्थ पुरोहितों ने वैदिक मंत्रोच्चार के बीच मां गंगा का दुग्ध अभिषेक किया और गंगा, यमुना तथा अदृश्य सरस्वती से मेले के सफल और शांतिपूर्ण आयोजन की कामना की। संगम तट पर भव्य आरती का आयोजन किया गया, जिसमें अधिकारियों और साधु-संतों ने हिस्सा लिया।

गंगा पूजन कार्यक्रम में कमिश्नर सौम्या अग्रवाल, डीएम मनीष कुमार वर्मा, पीडीए उपाध्यक्ष ऋषि राज, अपर मेलाधिकारी दयानंद प्रसाद और पुलिस कमिश्नर जोगिंदर कुमार सहित कई विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।इस बार माघ मेला 3 जनवरी को पौष पूर्णिमा स्नान से शुरू होगा और 15 फरवरी को महाशिवरात्रि स्नान के साथ संपन्न होगा। महाकुंभ के बाद यह मेला ‘मिनी कुंभ’ के रूप में भव्य रूप से आयोजित किया जाएगा। मेले में करीब 800 हेक्टेयर क्षेत्र में 7 सेक्टर और 7 पांटून ब्रिज बनाए जाएंगे।

कमिश्नर सौम्या अग्रवाल ने कहा कि मेले की तैयारियां तेजी से चल रही हैं और 4,000 से अधिक साधु-संतों व श्रद्धालुओं के लिए इंतज़ाम किए जा रहे हैं। मेयर उमेश चंद्र गणेश केसरवानी ने बेहतर सुविधाओं का आश्वासन दिया। वहीं, महंत बलवीर गिरी ने मेला प्रशासन के प्रयासों की सराहना की।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker