पाकिस्तानी ISI एजेंट गिरफ्तार
Pakistani ISI Agent Arrested
विशेष/प्रतिनिधी : राजस्थान सीआईडी इंटेलिजेंस द्वारा श्रीगंगानगर में पकड़े गए पाकिस्तान ISI एजेंट प्रकाश सिंह उर्फ बादल को आज जयपुर महानगर प्रथम मुख्य न्यायाधीश की अदालत में पेश किया गया। अदालत ने मामले की गंभीरता को देखते हुए आरोपी को 10 दिन की पुलिस रिमांड पर भेज दिया है। अब सीआईडी 11 दिसंबर तक आरोपी से गहन पूछताछ करेगी।
विशेष लोक अभियोजक सुदेश कुमार सतवान के अनुसार, सीआईडी इंटेलिजेंस की जयपुर इकाई लंबे समय से संदिग्ध जासूसी गतिविधियों पर निगरानी रख रही थी। जांच में पता चला कि फिरोजपुर, पंजाब निवासी प्रकाश उर्फ बादल सोशल मीडिया के जरिए सीधे पाकिस्तानी ISI के संपर्क में था। वह राजस्थान, पंजाब और गुजरात क्षेत्रों से भारतीय सेना की सामरिक एवं गोपनीय सूचनाएं एकत्रित कर पाक हैंडलर्स को भेजता था।
27 नवंबर को सैन्य प्रतिष्ठान साधूवाली के पास संदिग्ध गतिविधि की सूचना पर बॉर्डर इंटेलिजेंस टीम ने उसे हिरासत में लिया। उसके मोबाइल फोन से पाकिस्तानी नंबरों से लगातार संपर्क की पुष्टि हुई। ज्वाइंट इंटरोगेशन सेंटर में पूछताछ के दौरान यह भी खुलासा हुआ कि वह ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के समय से ISI से जुड़ा था और सेना के वाहनों, संस्थानों, सीमावर्ती ढांचों व निर्माण कार्यों से जुड़ी संवेदनशील जानकारी भेजता था।
इसके अलावा, वह भारतीय मोबाइल नंबरों के ओटीपी पाक एजेंटों को उपलब्ध कराकर व्हाट्सऐप अकाउंट बनवाने में भी मदद कर रहा था। जांच के आधार पर उसके खिलाफ शासकीय गुप्त बात अधिनियम 1923 के तहत मामला दर्ज किया गया है।



