Trending

Service for Humanity: अखंड लोकसेवा की मिसाल बना माधुरी जयेंद्र सुतार का शिविर

Service for Humanity: Madhuri Jayendra Sutar’s Camp Becomes a Model of Selfless Public Service

नवी मुंबई/ प्रतिनिधिः  नेरूळ के शिरवणे गाव में चल रहा लोकसेवा का यह अनोखा उपक्रम आज समाज के लिए एक नई मिसाल बन चुका है. कैलासवासी विनोद सारिका स्मृति कला क्रीडा मंडळ के सौजन्य से और मंडल अध्यक्ष समाजसेवक जयेंद्र अरुण सुतार, एवं महिला मंडल की अध्यक्ष पूर्व नगरसेविका माधुरी सुतार के प्रयासों से प्रभाग में अखंड सेवाभाव से किए जाने वाले विविध उपक्रम सराहनीय होते हैं. शिरवणे गांव के पूर्व सरपंच स्वर्गीय अरुण सुतार से प्रेरणा लेते हुए एवं विनोद सारिका स्मृती कला क्रीडा मंडळ के प्रमुख सलाहकार पूर्व महापौर जयवंत सुतार के मार्गदर्शन में पूरा सुतार परिवार पिछले 50 वर्षों से अधिक काल से तन-मन धन से इस समाजसेवा में जुड़ा हुआ नजर आता है.

आज सैकड़ों नागरिकों ने शिविर का लाभ उठाया. भविष्य में भी नए जुड़े हुए प्रभाग क्रमांक 21 के सभी नागरिकों को ऐसी मुफ्त सेवाएं प्रदान की जाएगी. शिविर में आए नागरिकों ने पति-पत्नी के इस सेवाभावी उपक्रम की जमकर सराहना की.

माधुरी जयेंद्र सुतार का आहावनः जनसंपर्क कार्यालय में आएं, लाभ उठाएं

हर गुरुवार सुबह 11 से 2 बजे तक लगने वाले इस शिविर में रैंडम ब्लड शुगर तथा आभा और ज्येष्ठ नागरिक कार्ड और लाडली बहन की E KYC जैसे विविध सरकारी योजनाओं का लाभ नागरिकों को निशुल्क प्रदान किए जाते हैं. आज सैकड़ों नागरिकों ने शिविर का लाभ उठाया. भविष्य में भी नए जुड़े हुए प्रभाग क्रमांक 21 के सभी नागरिकों को ऐसी मुफ्त सेवाएं प्रदान की जाएगी. शिविर में आए नागरिकों ने पति-पत्नी के इस सेवाभावी उपक्रम की जमकर सराहना की. डॉ राजा सुपर स्पेशिलिटी आय केअर हॉस्पिटल -नेरूळ के सुप्रसिद्ध डॉक्टर राहुल अचलेरकर तथा आशीर्वाद हॉस्पिटल के डॉक्टर किशोर घाटे ने यहां प्रदान की जाने वाली आरोग्य सेवाओं के लिए विनोद सारिका स्मृती कला क्रीडा मंडल की प्रशंसा की.वहीं शिविर के आयोजक समाजसेवक जयेंद्र सुतार और माधुरी सुतार ने नागरिकों से आवाहन किया कि वे हर गुरुवार सुबह 11 से 2 बजे तक उनके जनसंपर्क कार्यालय में आएं और इस सेवाभावी उपक्रम का लाभ उठाएं.

 

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker