Bihar Election : दरभंगा के सांसद गोपाल ठाकुर ने प्रवासी बिहारियों से साधा संवाद
Bihar Election: Darbhanga MP Gopal Thakur interacted with migrant Biharis
पनवेल/लालचंद यादवः बिहार में विधानसभा चुनाव की सरगर्मियों के बीच आज दरभंगा के बीजेपी सांसद गोपाल ठाकुर ने पनवेल में प्रवासी बिहारियों से संवाद साधा और मोदी सरकार एवं नीतीश कुमार नित एनडीए सरकार के कार्यों एवं उपलब्धियों की जानकारी दी. बीजेपी बिहार प्रकोष्ठ के संयोजक जितेंद्र तिवारी के सौजन्य से इस संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया था, जहां सांसद ने प्रवासियों को चुनाव में सक्रिय सहभागिता निभाने का आह्वान किया. इस अवसर पर बीजेपी के क्षेत्रीय प्रभारी जितेंद्र नीरज, उत्तर भारतीय मोर्चा के प्रदेश पदाधिकारी प्रद्युम्न शुक्ल, बीजेपी रायगढ़ उत्तर के जिलाध्यक्ष अविनाश कोली, बीजेपी बिहार प्रकोष्ठ की प्रदेश उपाध्यक्ष नीतू पुरवे, संतोष बहन, जिला सह संयोजक सत्यवान शर्मा, वरिष्ठ समाजसेवक एस सी मिश्रा समेत बड़ी संख्या में प्रवासी बिहारी मौजूद रहे.
NDA सरकार ने बिहार को जंगलराज ने निकालाः गोपाल ठाकुर
मैथिल प्रदेश दरभंगा के सांसद गोपाल ठाकुर ने प्रवासियों में जोश भरते हुए लालू यादव सरकार के दौर को याद दिलाया. उन्होंने कहा कि एक दौर में बिहार जंगलराज, अपहरण और हिंसा से ग्रस्त था. उस बीमार बिहार को एनडीए ने जंगलराज से निकालकर सुशासन और विकास की ओर आगे बढ़ाया. सांसद ने कहा कि 2005 से 2025 के बीच प्रधानमंत्री मोदी ने बिहार में सर्वाधिक विकास फंड और दो दो एम्स दिए. गोपाल ठाकुर ने आगामी विधानसभा चुनाव को बेहद अहम बताते हुए विश्वास जताया कि मुंबई के प्रवासी बिहार को विकसित राज्य बनाने के लिए अपनी जन्मभूमि जाएंगे और समर्थन देकर एनडीए को जीत दिलाएंगे.
प्रवासी बिहार जाएंगे, बीजेपी की सरकार बनाएंगे-जितेंद्र तिवारी
वहीं बीजेपी बिहार प्रकोष्ठ के संयोजक जितेंद्र तिवारी एवं अन्य पदाधिकारियों ने सांसद गोपाल ठाकुर का जोरदार स्वागत करते हुए भरोसा दिलाया कि बिहार चुनाव , विकास का चुनाव है, पलायन रोकने का चुनाव है. बिहार को विकसित बनाने का चुनाव है इसलिए प्रवासियों ने संकल्प लिया है कि वे छठ की छुट्टियों में मुलुक जाएंगे और बिहार में एनडीए की सरकार बनाने में मददगार बनेंगे.



