आऊटडोर खेलों का शुभारंभ, महिला हॉकी टीम ने दिखाया रोमांच
Sonkhar Sports Festival
Sonkhar Sports Festival | आऊटडोर खेलों का शुभारंभ, महिला हॉकी टीम ने दिखाया रोमांच नवी मुंबई में सोनखार स्पोर्ट्स फेस्टिवल के दूसरे सत्र की शुरुआत आज 4 आउटडोर खेलों के साथ की गई. सानपाड़ा के गुनीना ग्राउंड में सबसे पहले फुटबॉल मैच का शुभारंभ किया गया. स्थानीय पुलिस निरीक्षक देवीदास कठाले ने यहां खेल स्पर्धाओं का उद्धाटन किया. यहां सोनखार स्पोर्ट्स फेस्टिवल के संयोजक निशांत भगत, युवा नेता संदीप भगत समेत तमाम पदाधिकारी मौजूद रहे.
https://youtu.be/fyVuRBFhYRI?si=Yw2lWxpoRekdBYp3
मोबाईल छोड़ो, मैदान जोड़ो की थीम पर आयोजित इस खेल महोत्सव में आज शाम बैडमिंटन स्पर्धा और हॉकी टूर्नामेंट का भी आगाज किया गया. यहां महिला हॉकी खिलाड़ियों के बीच रोमांचक मुकाबला देखने लायक रहा. पुलिस निरीक्षक और खेल संयोजक निशांत भगत ने बास्केटबॉल टूर्नामेंट का शुभारंभ करते हुए यहां खुद मैच खेला और खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाया.