राजर्षी शाहू विद्यालय में छात्रों ने लगाई संसद, जमकर संवाद
PM SRI School
PM SRI School | राजर्षी शाहू विद्यालय में छात्रों ने लगाई संसद, जमकर संवाद आंबेडकर नगर के पीएम श्री राजर्षी शाहू महाराज विद्यालय में आज फिर एक नई पहल देखने को मिली. तस्वीर में दिख रही ये वही छात्र संसद है. पीएम श्री स्कूल योजना के अंतर्गत आयोजित इस विचार मंथन स्पर्धा में 7वीं से 10वीं कक्षा के 17 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया. छात्र प्रतिभागियों ने सांसदों की तरह पर्यावरण प्रदूषण, शिक्षा, कानून व्यवस्था, भ्रष्टाचार, नागरिक अधिकार, सेवा सुविधा और सरकार की नीति एवं भूमिका पर चर्चा करते हुए अपने विचार प्रस्तुत किए.
https://youtu.be/0RPOzEqx_GI?si=AEtmqjANMqC9wBp3
पूर्व मेयर सुधाकर सोनावणे की प्रेरणा और मार्गदर्शन में कोआर्डिनेटर कमलेश इंगले एवं सहयोगी शिक्षकों ने इसे रोमांचक तरीके से संचालित किया. कार्यक्रम में सेकेंडरी स्कूल के प्रिंसिपल अमोल खरसांबले और प्राथमिक स्कूल प्रिंसिपल रंजना वंशा, टीवी वन इंडिया के एडिटर सुधीर शर्मा, बॉलीवुड के क्रिएटिव डायरेक्टर आकाश पांडे, डीओपी जगतार सिंह समेत तमाम शिक्षक और छात्र मौजूद रहे.


