Trending
Prashant Thakur की मांग : पनवेल के आठवड़ा बाजारों पर कार्रवाई करो | Assembly Session
Prashant Thakur की मांग : पनवेल के आठवड़ा बाजारों पर कार्रवाई करो | Assembly Session
Prashant Thakur की मांग : पनवेल के आठवड़ा बाजारों पर कार्रवाई करो | Assembly Session पनवेल के विधायक प्रशांत ठाकुर ने आज शीतकालीन अधिवेशन में पनवेल क्षेत्र में चल रहे अवैध आठवाड़ा बाजारों का मुद्दा उठाया.
https://youtu.be/hYbPj_91AJE?si=lbfuK5LPMwMWhou_
विधायक प्रशांत ठाकुर ने कहा कि पनवेल मनपा क्षेत्र में दर्जनों ठिकानों पर अवैध रुप से बिना परमिशन लिए ही सड़क पर साप्ताहिक बाजार चल रहे हैं. वहां बंग्ला देशियों का कब्जा है. तमाम शिकायतों के बावजूद कार्रवाई नहीं हो रही है. विशेष आकर्षण प्रस्ताव का मुद्दा उठाते हुए उन्होंने तत्काल कार्रवाई की मांग की है.



