पनवेल में पं. मनोज कृष्ण जोशी की भागवत कथा की धूम
Bhagwat Katha
पनवेल में श्रीमद् भागवत कथा और श्री लक्ष्मी नारायण ज्ञान महायज्ञ की धूम मची है. अंबे माता मंदिर प्रांगण में चल रहे इस कथा महायज्ञ के तीसरे दिन कथावाचक पं. मनोज कृष्ण जोशी ने धर्म और भक्ति पर प्रवचन पर करते हुए भक्तों का जागरण किया. असंख्य भक्ति भावित जनों को कथा सुनाते हुए उन्होंने कहा कि श्रीमद भागवत में भगवान की कथा नहीं बल्कि भक्तों की कथा है. पं.मनोज कृष्ण जोशी ने समझाया कि मंदिर जाना, तीर्थाटन करना, दान- पुण्य करना भक्ति नहीं धार्मिक क्रिया है जो भगवान की ओर ले जाती है. किन्तु भक्ति सीधे भगवान से जोड़ती है. सत्य संस्कृति चैरिटेबल ट्रस्ट के संचालक पं.मोहन जोशी के सौजन्य से आयोजित भागवत कथा के दौरान कई सामाजिक और मानव सेवा उपक्रम भी चलाए जा रहे हैं.
https://youtu.be/zZm_GwGFkuI?si=V5cFKAg3JzORHLHf
भक्ति के साथ भक्तों को सहायता की जा रही है. कथा महायज्ञ के आयोजक पं.मोहन जोशी ने कहा कि सत्य संस्कृति धार्मिक अनुष्ठानों के जरिए सनातनियों को जोड़ने का लक्ष्य लेकर काम कर रहा है. उन्होंने दानवीरों, भक्ति भावित जनों से मानव सेवा और धर्म सेवा के इस महान मिशन को सफल बनाने सहयोग का भी आह्वान किया.


