नवी मुंबई की शिक्षिका अंजुला राजेश राय को अंतर्राष्ट्रीय जीवन गौरव पुरस्कार | विराट संत सम्मेलन में हुई सम्मानित

Teacher Anjula Rajesh Rai honored for International Life Time Achievement Award

ठाणे, प्रतिनिधि : मुरबाड़ के श्री तीर्थ क्षेत्र संगमेश्वर धाम में आयोजित 5 दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय विराट संत सम्मेलन का आज महान संतों और महात्माओं की उपस्थिति में शुभारंभ हो गया. इस सम्मेलन में नवी मुंबई की शिक्षिका श्रीमती अंजुला राजेश राय को उनके उत्कृष्ट सेवा कार्यों के लिए विशेष पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया. 4 शंकराचार्यों, कई विश्व गुरुओं और पीठाधीश्वरों समेत 111 संत महापुरुषों के सानिध्य में शिक्षिका अंजुला राजेश राय ने अंतर्राष्ट्रीय जीवन गौरव महासम्मान ग्रहण किया. पुरस्कार पाने के बाद श्रीमती अंजुला राय ने कहा कि महान संतों के सानिध्य में जीवन गौरव सम्मान पाने का जो आनंद मिला है वह शब्दों में व्यक्त करना संभव नहीं है. सामाजिक और सांस्कृतिक उत्थान में जुटी अंजुला राय को इससे पहले विविध संस्थानों से 7 पुरस्कार मिल चुके हैं.  शिक्षण, पर्यावरण एवं महिला सशक्तिकरण के लिए अंजुला राय के कई उपक्रम बेहद सराहनीय रहे हैं.

कौन हैं श्रीमती अंजुला राजेश राय

विराट संत सम्मेलन में अंतर्राष्ट्रीय जीवन गौरव पुरस्कार से सम्मानित श्रीमती अंजुला राजेश राय 25 वर्षों से शिक्षिका हैं और वर्तमान में सेंट जोसेफ स्कूल में अध्यापन कराती हैं. श्री मां फाउंडेशन की अध्यक्ष हैं . पर्यावरण सुरक्षा, महिलाओं का सशक्तीकरण, बुजुर्गों के लिए आश्रय एवं अनाथ बच्चों के उत्थान के लिए मदद अभियान चलाती हैं. उनके सामाजिक, शैक्षणिक एवं पर्यावरण सेवी कार्यों के लिए वर्ष 2023 में उन्हें इनकरेजिंग वूमेन अवार्ड, 2024 में हिमांचल प्रदेश के राज्यपाल शिवप्रताप शुक्ला के हाथों आदर्श शिक्षिका पुरस्कार, महाराष्ट्र स्वाभिमान गौरव पुरस्कार एवं सावित्रीबाई फुले शिक्षक रत्न पुरस्कार, लायंस क्लब का आदर्श शिक्षिका पुरस्कार,  राष्ट्र गौरव पुरस्कार समेत 8 से अधिक सम्मान हासिल हैं. सानपाड़ा की रहिवासी श्रीमती अंजुला राजेश राय को अंतर्राष्ट्रीय संत सम्मेलन में महासम्मान मिलने पर शिक्षण और सामाजिक क्षेत्र की तमाम संस्थाओं ने उन्हें बधाई दी है.

5 दिनों तक संगमेश्वर में चलेगा विराट संत सम्मेलन

यह विराट संत महासम्मेलन 14 दिसंबर तक चलेगा. जहां महाराष्ट्र समेत देश भर के पीठों और मठों के महान संत यहां पहुंचे हुए हैं.सम्मेलन के शुभारंभ अवसर पर सरल गांव से संगमेश्वर धाम तक भव्य शोभात्रा निकाली गई. भक्तों एवं वारकरियों ने नाचते गाते और फूल बरसाते हुए महात्माजनों का स्वागत किया. विश्वगुरु विभूषित हभप नामदेव महाराज हरड के सौजन्य से आयोजित इस संत सम्मेलन का शुभारंभ छत्रपति शिवाजी महाराज का राज्याभिषेक कराने वाले बनारस के पं.गागा भट के 14वें वंशज पं. द्वारिकाप्रसाद भट के हाथों पूजन एवं पौरोहित्य से हुआ.इस अवसर पर पीठाधीश्वर परमहंस आचार्यजी महाराज, सद्गुरु 1008 स्वामी डॉ.कृष्णगिरी महाराज, विश्व हिंदू संत हरिद्वार के राष्ट्रीय अध्यक्ष स्वामी  अरुणानंद महाराज, टाकेश्वर मठाधीश राष्ट्रीय धर्मगुरू योगी फुलनाथजी महाराज, त्रयंबकेश्वर के मठाधिपति योगी गणेशनाथ पीर , गोरखनाथ पीठ के पीठाधिपति गोपीनाथ महाराज समेत 111 संत महात्मा मौजूद रहे.

 

 

 

 

Show More

Leave a Reply

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker