महाराष्ट्र सीएम न्यूज़ लाइव | देवेंद्र फडणवीस के सीएम बनने का विरोध क्यों हो रहा है?
Maharashtra CM News Live | Why is there opposition to Devendra Fadnavis becoming the CM?
Maharashtra CM News Live | देवेंद्र फडणवीस के CM बनने का विरोध क्यों ! महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने आज राज्यपाल सीपी.राधाकृष्णन के पास अपना इस्तीफा सुपुर्द कर दिया. इस दौरान उप मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस, अजीत पवार एवं दीपक केसरकर, दादासाहेब भूसे समेत कई दिग्गज नेता मौजूद रहे. एकनाथ शिंदे के इस्तीफे के बाद नई सरकार के गठन की तैयारियां लगभग पूरी हो गई हैं. माना जा रहा है कि बीजेपी के देवेंद्र फडणवीस राज्य के नए मुख्यमंत्री होंगे. शिंदे के इस्तीफे के बाद देवेंद्र फडणवीस और अजीत पवार तीनों ने आपस में बात की और उसके बाद अजित पवार एवं देवेंद्र फडणवीस ने जोर का ठहाका लगाया जो उनके आत्मविश्वास का संकेत देता है. पिछली बार महाविकास आघाड़ी सरकार के गिरने के बाद बीजेपी ने एकनाथ शिंदे को सीएम बनाया था. 2 साल के कार्यकाल में शिंदे ने अच्छा काम किया और खूब लोकप्रियता भी बटोरी.
https://youtu.be/-ILcYvHwycc?si=dapklyq1hxWEPc-N
शिवसेना इसे आधार बनाकर दोबारा उनकी ताजपोशी चाहते थे लेकिन 132 सीट जीतकर राज्य की सबसे बड़ी पार्टी बनी बीजेपी और देवेंद्र फडणवीस खेमा इसके लिए तैयार नहीं था. राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ ने भी देवेंद्र फडणवीस के नाम का समर्थन किया. अजीत पवार ने भी बीजेपी को राज्य का नेतृत्व करने की सलाह दी. ऐसे में बीजेपी आलाकमान के सामने देवेंद्र फडणवीस के नाम को नकारना आसान नहीं रहा. वैसे भी महाराष्ट्र की राजनीति में देवेंद्र फडणवीस सबसे मजबूत चेहरा बनकर उभरे हैं. देवेंद्र फडणवीस की रणनीति के कारण ही एनसीपी और शिवसेना दो फाड़ हुई जिसका फायदा बीजेपी को सत्ता में वापस लाने में मददगार बना. जाहिर है 230 सीटों के साथ बहुमत हासिल करने वाली महायुति के लिए देवेंद्र फडणवीस ही सेनापति बनते दिख रहे हैं. पिछली बार महाराष्ट्र को बचाने पार्टी के निर्णय का सम्मान करते हुए उन्होंने सीएम पद की कुर्बानी दी थी. नई सरकार का मुख्यमंत्री बनाकर बीजेपी उन्हें कुर्बानियों का फल देने वाली है. आंतरिक सुत्रों की मानें तो देवेंद्र फडणवीस का मुख्यमंत्री बनना तय है.