Trending
मतदान से ठीक पहले औरंगाबाद मिले दो आईईडी बम | बड़ी साजिश में नाकाम हुए नक्सली
IED Bomb detected by Bihar Police in Aurangabad Before election
मतदान से ठीक पहले औरंगाबाद मिले दो आईईडी बम | बड़ी साजिश में नाकाम हुए नक्सली | बिहार विधानसभा चुनाव 2020 में पहले चरण के लिए मतदान शुरू हो चुका है. उससे पहले औरंगाबाद के ढिबरा थाना क्षेत्र से सीआरपीएफ ने दो आईईडी बम बरामद किए हैं. सीआरपीएफ द्वारा इन्हें नष्ट करने की कार्रवाई चल रही है. प्रथम चरण के मतदान को लेकर औरंगाबाद में पुलिस और सीआरपीएफ का कड़ा सुरक्षा घेरा है.



