स्टैंडिंग कमेटी में उठा डिवाइडर में गजेबो का मामला | आपस में भिड़े शिवसेना और भाजपा के नगरसेवक
स्टैंडिंग कमेटी में उठा डिवाइडर में गजेबो का मामला | आपस में भिड़े शिवसेना और भाजपा के नगरसेवक | शुक्रवार की स्टैंडिंग कमेटी बैठक में शिवसेना नगरसेवक बहादुर सिंह बिस्ट और भाजपा नगरसेवक रविन्द्र इथापे के बीच नोक झोंक हो गयी. मामला ऐरोली में रोड डिवाईडर के बीच गजेबो और बच्चों को खेलने के उपकरण लगाने को लेकर उठा.रविन्द्र इथापे ने सवाल उठाया कि आखिर सड़क के बीचोबीच द्विभाजक में ऐसी सुविधाएँ लगाने की जरूरत क्या है और यदि इससे किसी बच्चे को नुकसान होता है तो इसका जिम्मेदार कौन होगा.


