Trending
वाशी में महाविकास आघाड़ी का मनोमिलन सम्मेलन | कम्प्रोमाईज कर लड़ें NMMC चुनाव
वाशी में महाविकास आघाड़ी का मनोमिलन सम्मेलन | कम्प्रोमाईज कर लड़ें NMMC चुनाव | नवी मुंबई में होने वाले मनपा चुनाव के मद्देनजर मंगलवार को वाशी के विष्णुदास भावे ऑडिटोरियम में महाविकास आघाड़ी ने कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया. इस सम्मेलन में डिप्टी सीएम अजीत पवार ने कार्यकर्ताओं से कम्प्रोमाईज कर नवी मुंबई मनपा चुनाव लड़ने की सलाह दी. उन्होंने कहा कि राज्य के विकास के लिए महाविकास आघाड़ी की स्थापना सभी मतभेदों को भुलाकर की गई है. इसलिए नवी मुंबई में भी मतभेदों से उपर उठकर चुनाव जीतने मेहनत करनी होगी.



