Trending
सानपाड़ा में सोनखार स्पोर्ट्स फेस्टिवल का शुभारंभ भाजपा नेता दशरथ भगत ने किया उद्घाटन
Sonkhar sports festival started in sanpada
नए साल के स्वागत के साथ बच्चों को खेलों के लिए प्रेरित करने एवं प्रतिभावान खिलाड़ियों को प्रोत्साहन देने के मकसद से आयोजित सोनखार स्पोर्टस फेस्टिवल 2019 का गुरूवार को शानदार शुभारंभ हो गया. सानपाड़ा सेक्टर 13 के शारदामाई नारायण उद्यान में इसका आयोजन किया गया है जो 28 दिसंबर तक चलेगा.. 4 दिन के स्पोर्ट्स फेस्टिवल में फुटबाल, बैंडमिंटन, क्रिकेट जैसे आऊटडोर गेम्स, इन्डोर गेम्स, कम्पटीशन्स और योगा, मेडिटेशन जैसी हेल्थ एक्टिविटी भी चलाई जाएगी.



