विराग मधुमालती ने मैराथन सिंगिंग में बनाया गिनीज रिकार्ड, 895 घंटे गाकर रचा नया इतिहास
Viraag Madhumati made ginij book record in singing
नवी मुंबई के मशहूर गायक विराग मधुमालती ने मैराथन सिंगिंग में नया गिनीज रिकार्ड बनाया है. खारघर में लिटिल मॉल में विराग ने 22 दिसंबर की रात निरंतर 895 घंटे गाते हुए यह नया विश्व रिकार्ड अपने नाम कर लिया. बता दें कि कि विराग इससे पहले भी कई रिकार्ड अपने नाम कर चुके हैं. सिंग इंडिया सिंग थीम पर आधारित इस मैराथन सिंगिंग में सफलता पर खुशी जाहिर करते हुए विराग ने कहा कि हमने इसके जरिए बेटी बचाओ, बेटी बढ़ाओ और पानी बचाओ, जीवन बचाओ का संदेश दिया जिसे नागरिकों को अच्छा समर्थन मिला. मैराथन सिंगिंग का रिकार्ड दर्ज कराए आए गिनीज वर्ल्ड रिकार्ड के अधिकारी ऋषिनाथ ने पुराने रिकार्ड की जानकारी देते हुए विराग को बधाई दी |इस दौरान मशहूर एस्ट्रोनेट कल्पना चावला के पिता बनारसी लाल चावला, डॉ प्रेम आत्रेजा, शिवसेना उपनेता विजय नाहटा सिंगर विराग का हौसला बढ़ाने खास तौर पर मौजूद थे. उन्होंने भी गिनीज रिकॉर्ड की सफलता पर गायकों को शुभकामनाएं प्रदान की.