Bilaspur ने जैविक खेती से रचा नया कीर्तिमान
Bilaspur Sets New Record in Organic Farming

बिलासपुर;प्रतिनिधि : जिला बिलासपुर के गांव करोट निवासी प्रगतिशील किसान श्यामलाल ठाकुर ऑर्गेनिक खेती के क्षेत्र में नई मिसाल कायम कर रहे हैं। श्यामलाल ठाकुर द्वारा पूरी तरह जैविक तरीके से उगाई जा रही हल्दी की फसल इन दिनों खास चर्चा में है। उन्होंने बिना किसी रासायनिक खाद और कीटनाशक के क्विंटलों के हिसाब से हल्दी की पैदावार की है। उनका कहना है कि प्राकृतिक तरीके से तैयार की गई हल्दी में गुणवत्ता और औषधीय गुण बरकरार रहते हैं, जिससे बाजार में इसकी अच्छी मांग बनी रहती है और उन्हें हर साल लाखों रुपये की आमदनी हो रही है।
खास बात यह है कि श्यामलाल ठाकुर अब सामान्य हल्दी के साथ-साथ ब्लैक हल्दी की खेती भी कर रहे हैं, जिसकी कीमत बाजार में कई गुना अधिक मिलती है। वे केंद्र और प्रदेश सरकार की कृषि व बागवानी योजनाओं का लाभ लेकर कम लागत में बेहतर मुनाफा कमा रहे हैं। उनकी पहल क्षेत्र के अन्य किसानों के लिए प्रेरणा बन रही है।



