
Solapur चुनाव: शिंदे सेना–एनसीपी 51 सीटों पर साथ
Solapur Municipal Corporation Elections: Shinde Sena-NCP to contest 51 seats together
सोलापुर;प्रतिनिधि : सोलापुर महानगरपालिका की 102 सीटों के लिए चुनावी प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। इसी बीच सियासी समीकरणों में बड़ा बदलाव देखने को मिला है। पूर्व मंत्री और एकनाथ शिंदे गुट के वरिष्ठ नेता सिद्धराम म्हेत्रे ने घोषणा की है कि शिवसेना (एकनाथ शिंदे गुट) और एनसीपी (अजित पवार गुट) मिलकर महानगरपालिका की 51 सीटों पर चुनाव लड़ेंगे। माना जा रहा था कि सत्ताधारी भाजपा, शिवसेना शिंदे गुट और एनसीपी अजित पवार गुट महायुति के तहत एक साथ चुनाव लड़ेंगे, लेकिन भाजपा की ओर से सम्मानजनक सीट बंटवारे का प्रस्ताव न आने के कारण बातचीत विफल हो गई। सिद्धराम म्हेत्रे ने कहा कि भाजपा ने सहयोगी दलों को नजरअंदाज किया, जिसके चलते शिवसेना और एनसीपी ने साथ आकर भाजपा के खिलाफ चुनाव लड़ने का निर्णय लिया है।
उन्होंने भरोसा जताया कि शहरी विकास मंत्री एकनाथ शिंदे और वित्त मंत्री अजित पवार के सहयोग से सोलापुर के विकास के लिए धन की कोई कमी नहीं होगी और यह गठबंधन नगर निगम में सत्ता हासिल करेगा।



