Trending

Manali होटलियर एसोसिएशन को नया अध्यक्ष

Manali Hotelier Association Gets a New President

हिमाचल/प्रतिनिधि : हिमाचल प्रदेश की पर्यटन नगरी मनाली में मनाली होटलियर एसोसिएशन को नया अध्यक्ष मिल गया है। गुरुवार को हुए चुनाव में रोशन ठाकुर ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी सुभाष ठाकुर को 179 मतों से पराजित कर अध्यक्ष पद पर जीत हासिल की। वहीं उपाध्यक्ष पद के चुनाव में मान चंद ठाकुर ने रमेश को 147 मतों से हराया। चुनाव शांतिपूर्ण वातावरण में संपन्न हुए। कुल 685 मतदाताओं में से 604 सदस्यों ने मतदान में भाग लिया। सुबह शुरू हुई मतदान प्रक्रिया शाम 5 बजे तक चली, जिसके बाद मतगणना की गई। मतगणना में रोशन ठाकुर को 390 और सुभाष ठाकुर को 211 वोट मिले। उपाध्यक्ष पद के लिए मान चंद ठाकुर को 375 जबकि रमेश को 228 मत प्राप्त हुए।

जीत के बाद रोशन ठाकुर ने सभी सदस्यों का आभार जताते हुए कहा कि उनकी प्राथमिकता होटलियर्स की समस्याओं का समाधान और मनाली में पर्यटन को नई ऊंचाइयों तक ले जाना होगा। तहसीलदार एवं प्रशासक अनिल राणा ने बताया कि चुनाव पूरी तरह निष्पक्ष और शांतिपूर्ण रहे।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker