RajyaSabha में आज SHANTI विधेयक पर चर्चा
Discussion on SHANTI Bill in Rajya Sabha today
दिल्ली/प्रतिनिधि : राज्यसभा में आज परमाणु ऊर्जा से जुड़े SHANTI विधेयक पर महत्वपूर्ण चर्चा की जाएगी। केंद्रीय मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह इस विधेयक पर चर्चा का प्रस्ताव सदन में रखेंगे। यह विधेयक पहले ही लोकसभा से पारित हो चुका है और अब राज्यसभा में विचाराधीन है। SHANTI विधेयक का उद्देश्य परमाणु ऊर्जा के शांतिपूर्ण उपयोग को बढ़ावा देना है। इसके तहत बिजली उत्पादन के साथ-साथ स्वास्थ्य सेवाओं, खाद्य एवं जल सुरक्षा, कृषि, उद्योग, अनुसंधान, पर्यावरण तथा नाभिकीय विज्ञान और तकनीक में नवाचार को प्रोत्साहित किया जाएगा। सरकार का मानना है कि इससे देश की ऊर्जा आवश्यकताओं को पूरा करने के साथ टिकाऊ विकास को भी मजबूती मिलेगी।
इसके अलावा केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान राज्यसभा में नारियल विकास बोर्ड के निर्वाचन से संबंधित एक प्रस्ताव प्रस्तुत करेंगे। यह प्रस्ताव नारियल विकास बोर्ड नियम, 1981 और नारियल विकास बोर्ड अधिनियम, 1979 के प्रावधानों के अनुरूप है। वहीं, प्रश्नकाल के दौरान विभिन्न मंत्रालयों से जुड़े अहम सवाल-जवाब भी सदन में होंगे।

