SriLanka में ऑपरेशन सागर बंधु का सफल समापन
Operation Sagar Bandhu Successfully Concludes in Sri Lanka
विशेष/प्रतिनिधि : श्रीलंका में चक्रवाती तूफान ‘दित्वाह’ से हुई भारी तबाही के मद्देनजर भारतीय सेना ने ऑपरेशन सागर बंधु की शुरुआत की थी। यह मिशन अब सफलतापूर्वक पूरा हो चुका है। भारतीय सेना की फील्ड हॉस्पिटल टीम ने तूफान प्रभावित क्षेत्रों में राहत और चिकित्सा सहायता प्रदान की। इस अवसर पर भारतीय मेडिकल टीम के लौटने पर श्रीलंका के स्वास्थ्य और मीडिया मंत्री नालिंदा जयतिस्सा ने भारतीय सेना और भारत सरकार का आभार व्यक्त किया। उन्होंने टीम के समर्पण और प्रभावित समुदायों तक समय पर सहायता पहुँचाने की सराहना की।
आपदा के दौरान भारतीय सेना की तत्परता और मानवता पर आधारित सेवाओं ने प्रभावित लोगों के जीवन में महत्वपूर्ण राहत प्रदान की। ऑपरेशन सागर बंधु ने भारत-श्रीलंका के द्विपक्षीय सहयोग को भी मजबूत किया और राहत कार्यों में भारत की अग्रणी भूमिका को दर्शाया।



