Trending

PM Modi को इथियोपिया का सर्वोच्च सम्मान

PM Modi Receives Ethiopia's Highest Honor

विशेष/प्रतिनिधि : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इथियोपिया की राजधानी अदीस अबाबा में प्रधानमंत्री अबी अहमद अली के साथ वार्ता की, जिसमें दोनों देशों ने सामरिक और द्विपक्षीय संबंधों को और मजबूत करने पर सहमति व्यक्त की। इस अवसर पर भारत और इथियोपिया के बीच आठ महत्वपूर्ण समझौतों पर हस्ताक्षर हुए। इनमें सीमा-शुल्क मामलों में सहयोग, इथियोपिया में डेटा सेंटर की स्थापना, संयुक्त राष्ट्र शांतिरक्षा अभियानों में प्रशिक्षण सहयोग, जी20 के अंतर्गत ऋण समायोजन, ICCR छात्रवृत्ति में वृद्धि और यांत्रिक मेधा पाठ्यक्रम शामिल हैं।

इथियोपिया ने प्रधानमंत्री मोदी को अपने सर्वोच्च सम्मान “द ग्रेट ऑनर निशान ऑफ़ इथियोपिया” से नवाजा। प्रधानमंत्री मोदी ने इसे दोनों देशों के लोगों को समर्पित किया और आतंकवाद के खिलाफ एकजुटता के लिए इथियोपिया का धन्यवाद किया। आज पीएम मोदी इथियोपिया की संसद में भी संबोधन करेंगे, जिससे द्विपक्षीय सहयोग को नई दिशा मिलेगी।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker