Sunburn फेस्टिवल आयोजकों को कानूनी नोटिस
Sunburn Festival Organizers Receive Legal Notice
मुंबई/प्रतिनिधी : मुंबई के शिवड़ी में प्रस्तावित सनबर्न फेस्टिवल को लेकर गंभीर कानूनी और सार्वजनिक सुरक्षा से जुड़े सवाल खड़े हो गए हैं। नशा-विरोधी संघर्ष अभियान की ओर से एडवोकेट पूनम दिलीप जाधव ने, हाईकोर्ट के वकील प्रथमेश गायकवाड़ के माध्यम से, आयोजकों को कानूनी नोटिस भेजा है। नोटिस में कहा गया है कि यह कदम सनबर्न के पूर्व आयोजनों में हुई मौतों, चिकित्सीय आपात स्थितियों, नशीले पदार्थों से जुड़े मामलों और भीड़ प्रबंधन में हुई चूकों के दर्ज रिकॉर्ड पर आधारित है।
नोटिस में 16–17 वर्ष के नाबालिगों को प्रवेश देने पर आपत्ति जताते हुए इसे जुवेनाइल जस्टिस एक्ट और एनडीपीएस कानून के खिलाफ बताया गया है। साथ ही शिवड़ी क्षेत्र को इतने बड़े आयोजन के लिए अनुपयुक्त बताते हुए सुरक्षा ऑडिट, भीड़ प्रबंधन, चिकित्सा व्यवस्था और पर्यावरणीय मंजूरी के दस्तावेज न होने पर सवाल उठाए गए हैं। आयोजकों को 72 घंटे में पूरी कार्ययोजना सार्वजनिक करने की चेतावनी दी गई है, अन्यथा हाईकोर्ट में कार्यक्रम पर रोक की मांग की जाएगी।



