Panvel का विकास बिना रुके जारी रहेगा
Panvel's Development Will Continue Uninterrupted
पनवेल/प्रतिनिधि : पनवेल महानगरपालिका क्षेत्र में विकास कार्यों की रफ्तार बिना रुके जारी रहेगी। यह आश्वासन भाजपा प्रदेश अध्यक्ष विधायक रविंद्र चव्हाण ने पनवेल में आयोजित एक भव्य कार्यक्रम में दिया। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने पनवेल महानगरपालिका को सर्वांगीण विकास के उद्देश्य से गोद लिया है, जिससे नागरिकों की समस्याओं का समाधान प्राथमिकता के साथ किया जा रहा है।
इस अवसर पर विधायक प्रशांत ठाकुर के विशेष प्रयासों से लगभग 325 करोड़ रुपये के विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास किया गया। कार्यक्रम का आयोजन लोकनेता डी.बी. पाटिल विद्यालय में हुआ, जिसकी अध्यक्षता पूर्व सांसद रामशेठ ठाकुर ने की। कार्यक्रम में झीलों के पुनरुद्धार, पुल निर्माण, कंक्रीट सड़कों, वार्ड कार्यालयों, माँ एवं शिशु देखभाल केंद्र, आवास योजनाओं, स्वास्थ्य सुविधाओं और सार्वजनिक बुनियादी ढांचे से जुड़े कई महत्वपूर्ण कार्यों की शुरुआत की गई।
रविंद्र चव्हाण ने कहा कि पनवेल महानगरपालिका कम समय में प्रभावी प्रशासन और दूरदर्शी योजनाओं के कारण तेज़ी से आगे बढ़ रही है। उन्होंने विश्वास जताया कि विधायक प्रशांत ठाकुर के नेतृत्व और सरकार के सहयोग से पनवेल महानगरपालिका जल्द ही ‘डी’ श्रेणी से ‘सी’ श्रेणी में पहुंचेगी। विधायक प्रशांत ठाकुर ने कहा कि पनवेल का विकास वास्तविक रूप में जमीन पर दिखाई दे रहा है और यह सिलसिला आगे भी निरंतर जारी रहेगा।